sky doesnt need land :अस्मा को जम्मी, ये जरुरी नहीं

अस्मा को ज़मीन ये जरुरी नहीं : sky doesnt need land 

कहानी की शीर्षक से जिस तरह की है उससे ये तो साफ पता चल रहा है ये कहानी है आसमान और ज़मीन की तरह के दो लोगो की है जिसप्रकार दोनों साथ जीते जरूर है लेकिन मिलते कभी नहीं, ठीक वैसे ही आज की कहानी उनकी है जिसमे दोनों औरो की तरह आम, लेकिन दोनों का रिस्ता आम नहीं है, साथ जीना साथ मरना सभी चाहते है लेकिन इनकी चाहत है, एकदूसरे के लिए जीना,  चाहे पास रहे या दूर उनके रिश्ते कभी फीके नहीं पड़े, तो फिर जानते है इनकी प्यारी सी  कहानी जो सागर से भी गहरी है और आसमान से भी विशाल |


राज और सिमरन की लव स्टोरी तो सभी जानते है, पर क्या सच मे होते है ऐसे दो लोग जो एकदूसरे को बिना मिले, बिना जाने एहसास कर पाते है, और ना जाने ऐसे कितने सवाल है जो ऐसी जोडिया देखकर अक्सर दिमाग़ मे चली ही आति है, ऐसी जोड़ी जिसे भगवान ने किसी खास मकसद से बनाया हो, 

जिसमे मिलना तय ना हो लेकिन एकदूसरे के लिए जीना तय हो, और ये जोड़ी है विक्रम और सिमरन की है जो खुद एकदूसरे से अनजान है, जबतक की वो जान पाते वो अलग हो गए, फिर उनका सफर कुछ ऐसे सुरु हुआ जैसे दोनों एकदूसरे की और बढ़ रहे हो, दोनों अनजान है इस बात से की दोनों की चाहत एक ही है , मिलकर अलग होना फिर अलग होकर मिलना, ऐसा भी होता है क्या आज के नकली युग मे, या फिर ये खेल किस्मत रच रही थी उनके लिए, उन्हें हमेशा के लिए एक करने के लिए , वे दोनों जो एकदूसरे के लिये बने थे, इसका एहसास उन्हें भी हुआ लेकिन काफ़ी देर से |


जब वो दोबारा मिले तो मानो सारा संसार रुक गया हो, आसमान भी थम सा गया हो, फिर धीरे धीरे उनका रिस्ता इस कदर आगे बढ़ने लगा, जैसे दोनों कई जन्मो से एकदूसरे के इंतजार मे थे, दोनों के बिच काफ़ी सारी गलत फेहमिया आयी लेकिन वो सब को पार करते चले गए, सही बात तो ये है की वो कभी अलग होना ही नहीं चाहते हो, और कभी अलग भी  होते है तो तकदीर उन्हें अलग होने नहीं देती , ऐदोनों अलग जरूर रहते है लेकिन दोनों की भावनाएं साथ होती है , दोनों का एहसास साथ रहता है, 

दोनों कभी पास नहीं आये, और किसी कारण से आये भी  हो तो फिर अलग हो जाते है, कभी कही टकरा गए तो दोनों इसतरह से पेश आते है जैसे कोई अनजान हो, ये भगवन की मर्जी है, उनका मकसद अभी पूरा नहीं हुआ और जबतक वो मकसद जीसके लिए दोनों को भगवान ने भेजा है वो पूरा नहीं होता दोनों एक होकर भी एक नहीं है |


~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~~~~

इंग्लिश अनुवाद 

 Sky doesn't need land


 It is clear from the way the story is from the title, it is a story of two people like the sky and the land, as both of them definitely live together but never meet, just like today, their story is in which both  Common like Auro, but the relationship of both is not common, everyone wants to die together but they want to live for each other, whether they live near or far, their relationship never fades, then know their sweet story  Which is deeper than the ocean and bigger than the sky.



 Everyone knows the love story of Raj and Simran, but what really happens are two people who get to know each other without getting to know each other, and there are many such questions which are often seen in the mind by seeing such a pair.  Is, such a pair that God has made for a particular purpose,

 In which there is no definite meeting, but it is decided to live for each other, and this pair is of Vikram and Simran who are unaware of each other themselves, until they get to know that they got separated, then their journey started as if both of them  And growing up, both of them are unaware of the fact that they both have the same desire, separation and reunite, this is also what happened in today's fake era, or was this game destined for them, they  They also realized that they were both made for each other, but for a long time, to unite forever.

 
 When they meet again, it is as if the whole world has stopped, the sky has also stopped, then slowly their way started moving as if both of them were waiting for each other for many births, there was a lot of wrong feeling between them.  They went through it all, the right thing is that they never want to be separated, and even if they are separated, the fate does not allow them to separate, both of them live separately but both have their feelings,  The feeling of both lives together,


 Both have never come close, and even if they have come for some reason, then they are separated, sometimes when they collide, they both behave as if someone is unknown, it is the will of God, their purpose is not fulfilled yet and till  The purpose for which God has sent both of them is not fulfilled, both are not one and the same.


~~~~~~~~~~Thankyou~~~~~~~~~~~

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ