तेरे शिवा कोई मेरे जज़्बात मे नहीँ l
आँखों मे ऐसी नमी है, जो बरसात मे नहीँ ll
पाने की को कोशिश तो बहुत की, मगर l
तू वो लकीर है जो मेरे हाथ मे नहीँ ll
प्यार खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब वही प्यार एक तरफ हों, और सामने वाले को बिलकुल पता ना हों, या वो शक्स आपके प्यार को समझना ही ना चाहे तो वो खूबसूरत एहसास दर्द की दास्तान मे तब्दील हों जाता है |
प्यार तो सभी करते है, कोई सच्चा करता है, कोई झूठा करता है तो कोई धोखा खाता है, या कोई धोखा देता है, उसके बाद भी करते तो बहुत कोई है |
पर जो एक तरफ से ही होकर रह जाये,,,,,,, वो इंसान को इतना अंदर तक तोड़ देती है के फिर उसमे किसी और से प्यार करने की चाहत ही नहीँ बचती |
कभी कभी ऐसा जो जाता है की, आप उसे भूलना ना चाहते हों, ओर वो आपको याद करना ना चाहता हों,
इसमें होता क्या है?? कुछ खास नहीँ वही सब जो एक नार्मल प्यार मे होता है जैसे किसी की एक झलक देख लेना आपके दिल को इतनी तसल्ली दे जाती हों, की मानो वो पल रुक गया हों, समय आगे बढ़ा ही ना हों |
आप तो अपना सब भूल जाते हों, उसके सामने आ जाने मात्र से, लेकिन क्या वो भी आपको वैसा ही चाहता है,?? बिलकुल नहीँ l
हालत ऐसे हों जाते है की उसके बगैर आप जी भी नहीँ पाते और उसे पाने की जिद्द आपको मरने भी नहीँ देती l
कभी कभी तो ऐसा भी होंता है की सामने वाला किसी तीसरे से प्यार करता हों, अगर ऐसा है तो फिर लाख कोशिश कर लो लेकिन कोई फायदा नहीँ होगा, ऊपर से आपकी आँखों के आंसू भी कभी सुख नहि पाएंगे, ऐसे मे आप सब कुछ उसी राह पर छोड़ कर आगे बढ़ जाये, अगर ऐसा ना किया तो आपकी तकलीफ काफ़ी ज्यादा बढ़ जाने वाली है, ऐसी सिचुएशन मे लोग मर मर के जीते है, घुट घुट के मरते है, ओर सामने वाले को एहसास भी नहीँ होता |
अगर किसी वजह से उस शक्स को भनक भी लग गयी, तो वो हर कोशिश करेगा, आपको जलाने का, निचा दिखाने का, उसकी झूठी तारीफों के पुल बंधेगा, ताकि आप के बर्दास्त की हर सीमा पार हों जाये, इसलिए अगर कोई तीसरा हों तो समझदारी इसी मे होती है की बिना अपने दिल की बात किये वहा से निकल जाये, अगर उसे आपकी जरा भी परवाह होंगी, या आपकी फीलिंग्स की रेस्पेक्ट होगी तो एक ना दिन वो वापस जरुर आएगा |
अगर नहीँ आया तो क्यू ?? ओर उसे आपसे प्यार क्यू नहीँ है, तो सुनिए आज की दुनिया सिर्फ अपनी जरूरत देखती है, "की उसे क्या चाहिए "किसी और की उन्हें पड़ी नहीँ है |
क्या आप जानते है इसके कारण क्या होते है, क्यू लोग इतनी चाहत के बाद भी सामने वाले के प्यार को अपना नहीँ पाते, तो answer है :
पहला स्टेटस और दूसरी खूबसूरती |
स्टेटस
लोग अब काफ़ी समझदार होते है, जिनमे उन्हें इंट्रेस्ट नहीँ होता उन्हें वो पलट कर देखना तक पसंद नहीँ करते, चाहे वो आपपे पुरे जँहा का भी प्यार क्यू ना लूटा दे |
जिसके पास पैसे होंते है, भले ही वो कैसा भी वो करेक्टर का, लेकिन वो शक्स सबके लिए VALUEBLE PERSON होता है, जबकि इसके उलट कोई गरीब लड़का या लड़की भले ही लाख अच्छा हों, पर उसकी आइडेंटिटी उसके कपडे और स्टेटस तय करते है, लोगो के अंदर इंसानियत इतनी मर चुकी है की अगर टेलीविशन या पेपर मे स्टोरी देखते है तो अफ़सोस जताते है लेकिन वो खुद ऐसा हर दिन हर रोज़ ऐसा करते है, जिसके पास पैसे कम हों , कपडे कम हों तो लोग उसे हिन् भावना से देखते है |
खूबसूरती
ठीक ऐसा ही होता है खूबसूरती के साथ भी, चाहे कोई लड़का, या लड़की लाख अच्छा हों लेकिन लोग उसे हमेशा उसके ऊपरी रंग रूप से judge करते है, दिल की खूबसूरती किसी को कभी नजर नहीँ आता |आज के लोगो को गोरी लड़के लड़किया बहुत भाती है, उनके पीछे वो पागलो की तरह पड़े रहते है, भले ही वो जैसी भी हों, उसके अच्छी बुरी सारी आदते उनके लिए स्पेशल होती है, तो दूसरी ओर कोई लड़की खूबसूरत ना हों, और ना उसका रंग गोरा हों तो लोगो की नजरें ऐसी होती है जैसे वो उनके साथ उठने बैठने के भी लायक ना हों, प्यार तो बहुत दूर की बात है |
इन सब मे दिल कहा मानता है, उसे तो वही अच्छा लग जाता है जो सच मे अच्छा हों, दिल तो अपनी औकात से ऊपर उठकर ही देखता है, |
आज के गंदे और मतलबी दुनिया मे हर मोड़ पर ऐसे लोग मिलेंगे आपको, जिन्हे सिर्फ सक्ले अच्छी चाहिए होती है, |
कितने लोग तो ऐसे भी होते है जिन्हे कभी प्यार नहीँ होता, उस पार्टनर से जो उसपे जान देता हों, लेकिन उसकी लाइफस्टाइल मे बदलाव आते ही, उसे पसंद आने लग जाते है,
ऐसी ही एक कहानी है, फ़िल्म मैं हु ना मे दिखाया गया है, क्या सच मे कपडे हमारे वास्तविक स्वरुप को दिखाते है, अगर हाँ, तो क्या महंगे कपडे वाले लोग ही खूबसूरत कहला सकते है, क्युकी अच्छे ओर महंगे कपड़ो से उनके अंदर की बुराइयाँ तो कभी नजर ही नहीँ आएंगी |
अगर लोगो की यहीं सोच है, तो बेशक़ रखे, नुकसान उनका है ""अच्छे लोगो को कोई ना कोई मिल ही जाता है, जो उन्हें ठीक उतना ही प्यार, रेस्पेक्ट, देते है जिसके वो हक़दार है |
0 टिप्पणियाँ