From love to marriage : प्यार से शादी तक


आज के दौर मे प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन क्या सच मे मे उसे निभा पाते है  !!!!
प्यार करना आसान है, पसंद बनना, या, बनाना उससे भी आसान, पर उसी पसंद को हमेशा कायम रखना और उसे हर वक्त एक एक जैसा ही चाहते रहना  बहुत कम लोग ही कर पाते है ऐसा, कुछ लोग तो प्यार पाने के बाद ही बदल जाते, तो कुछ शादी के बाद, हर वक्त एक जैसा प्यार  सब के बस की बात नहीँ, शादी के बाद भी प्यार हमेशा नहीँ रह पाता |

हर कपल्स गलत नहीँ होंते, कुछ सही जोडिया भी है जो एक जीता जगता उदाहरण बनकर सामने है l उनलोगो ने सच मे अपने प्यार को मंजिल तक लेकर गए,  और उसके बाद भी उसे अच्छे से निभाते आ रहे है , उनमे से कई जोडिया तो ऐसे है , जिनसे हम काफ़ी अच्छी तरह से वाकिफ है जैसे सचिन तेंदुलकर और अंजलि, अजय देवगन और काजोल, ऐश्वर्या राय और अभिशेख बच्चन, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, और ना जाने ऐसे कितनी जोडिया जिसने प्यार की मंजिल को पार करके शादी भी की और आज वे लोग अच्छे कपल माने जाते है |

सचिन और अंजलि :

सचिन को दुनिया भर मे कौन नहीँ जनता, पर क्या इस कपल की लवस्टोरी जनता है कोई के कहा और कैसे मिले थे ये, इनकी लव स्टोरी फिल्मी कहानी से कम नहीं, मिलने के बहाने भी कमाल के रहे थे, 
24 मई के दिन सचिन ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी। इस मौके पर जानिए सचिन की लव स्टोरी के कुछ खास पल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही सभी के जहन में क्रिकेट आता है लेकिन जितना शानदार इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर रहा है, उतनी ही रोचक उनकी लव स्टोरी भी है। 24 दिन सचिन ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी। इस मौके पर जानिए सचिन की लव स्टोरी की कुछ खास पल 

पहली नजर में अंजलि को हुआ था प्यार 

सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात हवाई अड्डे पर हुई थी। अंजलि मेडिकल की छात्रा थीं। हवाई अड्डे पर जैसे ही अंजलि ने घुंघराले बालों वाले सचिन तेंदुलकर को देखा तो वह उनके आकर्षक व्यक्तित्व पर मोहित हो गई थी। वह सचिन-सचिन चिल्लाती हुई दौड़ पड़ी जिससे 17 वर्षीय तेंदुलकर को शर्म आ गई। उन्होंने अपनी  नजरें नीची कर ली और गाड़ी में बैठ गए। 

अंजलि ने तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माइ वे के विमोचन के मौके पर पहली नजर में हुए इस प्यार के बारे में बताया। अंजलि ने कहा कि मैं अपनी मां को लेने गई थी और इसके बाद मैंने उसे देखा और मेेरी दोस्त ने मुझे कहा कि यह भारतीय क्रिकेट का वंडर ब्वाय है। 

सचिन ने भी किया था अंजलि को नोटिस

अंजलि ने कहा कि इसके बाद वह तेंदुलकर का नंबर हासिल करने में सफल रही और उन्होंने उन्हें फोन किया और वह भाग्यशाली रहीं कि इस बल्लेबाज ने उनका फोन उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं अंजलि हूं और आपको हवाई अड्डे पर देखा था। उन्होंने कहा कि उन्हें मेेरे बारे में याद है। जब मैंने पूछा कि मैंने कौन से रंग के कपड़े पहने थे तो उन्हें याद था कि यह संतरी रंग की टी शर्ट थी।  

सचिन के लिए बनी अंजलि पत्रकार

अंजलि ने साथ ही बताया कि जब वह पहली बार पत्रकार बनकर तेंदुलकर के घर गई थी तो वह डर गए थे। पत्रकार बनने के पीछे की वजह थी सचिन का घरवालों से शादी की बात ना कर पाना। उस समय सचिन की मां को शक
सरदार की लुक में मूवी देखने गए थे सचिन 

1995 की बात है। सचिन तब तक फेमस हो चुके थे। अंजली ने बताया कि हम दोनों फिल्म 'रोजा' देखने  के लिए सरदार की लुक मे पहुँचे, लेकिन फ़िरभी ना जाने फैन को कैसे भनक लग गयी, और फिर क्या था,जैसे तैसे दोनों निकल पाए वहा se



अजय देवगन और काजोल


बॉलीवुड एक्टर्स काजोल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स मे एक है, इस जोड़ी ने साल 1999 में शादी की थी, और ये हमेशा एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में ट्रोल करे रहते है |

दोनों मिले कैसे और प्यार कैसे हुआ, इस पर काजोल ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में बताया कि मैं जब पहली बार अजय से मिली थी तो मिलने से 10 मिनट पहले तक मैं उनकी बुराई कर रही थी। हुआ कुछ ऐसा था कि हम 25 साल पहले फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर मिले थे। मैं शॉट के लिए रेड्डी थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया और मुझे बताया कि वह उस तरफ बैठे हुए हैं। अजय, एक कोने में अजीब ढंग से बैठे हुए थे। और मजे की बात ये थी कि मैं उनसे मिलने से 10 मिनट पहले तक उनकी बुराई कर रही थी। इसके बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और हम दोस्त बने। 



काजोल आगे कहती हैं कि जब हम मिले तो हम दोनों ही किसी दूसरे व्यक्ति को डेट कर रहे थे। लेकिन बाद में दोनों के बीच बात बनती नजर आई। अजय से मैंने अपने उस समय जो ब्वॉयफ्रेंड हुआ करता था, उसके बारे में बुराई की थी। जल्द ही, उससे मेरा ब्रेकअप हुआ और अजय का अपनी गर्लफ्रेंड से। 


चार साल एक-दूसरे को डेट करने

के बाद हमने शादी करनी तय की। अजय के माता-पिता शादी के लिए मान चुके थे, लेकिन मेरे पिता ने मेरे से 4 दिन तक बात नहीं की थी, क्योंकि वह चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं। लेकिन, मैं अजय से शादी करने के लिए अड़ी हुई थी, बाद में मैंने अपने पिता को मना लिया था। 


काजोल और अजय के दो बच्चे हैं जिनका नाम युग और न्यासा है। काजोल कहती हैं कि अजय के साथ जिंदगी काफी संतुष्ट है। हम ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं, हां, एक-दूसरे की केयर बहुत करते हैं। 


अजय देवगन ने अपनी शादी-शुदा जिंदगी के बारे में डीएनए से बातचीत में कहा था कि हमारे में सबसे अच्छी बात ये रही है कि हम दोनों ने एक-दूसरे से कभी वो इंसान बनने के लिए नहीं कहा जो हम हैं ही नहीं। 


अगर उसे स्पेस की जरूरत होती है तो मैं देता हूं, ऐसे ही काजोल भी रहती है। वह कभी मेरे से लड़ाई नहीं करती है। हम दोनों एक कमरे में घंटों एक साथ होते हैं लेकिन बात नहीं करते हैं। और हम इस चीज को लेकर असहज कभी महसूस नहीं करते। हम दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। 

काजोल के साथ मेरी इक्वेशन ऐसी है कि हम एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। घर पर भी हम काफी अच्छे माहौल मे रहते है, दोनों एक दूसरे की पसंद का हमेशा ख्याल रखते है 



अभिशेख बच्चन और ऐश्वर्या राय 


हालांकि उन्हें सफलता 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म से मिली थी। ऐश्वर्या को इंडस्ट्री में 24 साल हो चुके हैं। उनका नाम न केवल बेहतरीन एक्ट्रेस में गिना जाता है बल्कि वह बच्चन परिवार की बहू भी हैं। तो चलिए आपको ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की उस लव स्टोरी के बारे में बताते हैं जिसने बॉलीवुड के गलियारों में तहलका मचा दिया था। 


अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 11 साल बीत चुके हैं। इस लंबे वक्त में इन दोनों का रिश्ता न केवल काफी मजबूत हुआ बल्कि आज भी ऐसा लगता है कि मानों कल की ही बात हो जब ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बनी हो। ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट पर हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या किसी और को डेट कर रही थीं और अभिषेक उनके सिर्फ अच्छे दोस्त थे। 


इन दोनों की मुलाकात कम ही हो पाती थी। उस वक्त ऐश्वर्या सलमान खान को डेट कर रही थीं तो अभिषेक करिश्मा कपूर को। हालांकि दोनों का ही रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता। किसी वजह से करिश्मा से अभिषेक की सगाई टूट गई और उन्होंने अपने आप को काम में बिजी कर लिया। वहीं ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता भी नहीं टिक पाया। कहा जाता है कि सलमान के बुरे बर्ताव से ऐश्वर्या काफी परेशान थी जिस वजह से इन दोनों का ब्रेकअप हों गया ।

सलमान से ब्रेकअप होते ही ऐश्वर्या काफी टूट गई थी और उस वक्त उन्हें विवेक ओबेरॉय ने सहारा दिया। इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि सच्चा प्यार अपना रास्ता खुद ही ढूंढ लेता है और यही बात ऐश्वर्या और अभिषेक के लिए सही साबित हुई। 


ऐश्वर्या ने साल 2005 में फिल्म 'बंटी और बबली' के सेट पर कजरारे गाने में डांस किया। यह गाना काफी हिट हुआ जिसके बाद दोनों लगातार 3 फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों में 'उमराव जान', 'गुरू' और धूम 2 व शामिल है ।


साल 2006 से 2007 तक इन दोनों का मिलना-जुलना काफी बढ़ गया। कहा जाता है कि गुरू फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ीं।

 ऐश्वर्या का स्माइलिंग फेल और स्वभाव ने अभिषेक को आकर्षित किया। इसके बाद 'गुरू' फिल्म के टोरंटो प्रीमियर में अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया। ऐश्वर्या भी तब तक अभिषेक को दिल दे बैठी थीं। ऐश्वर्या ने अभिषेक के प्रपोजल को तुरंत स्वीकार कर लिया
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा था - 'कुछ वक्त पहले मैं न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मैं अपने होटल रूम की बालकनी में खड़ा होकर यही सोचता था कि एक दिन घुटने पर बैठकर शादी के लिए यही प्रपोज करूंगा। कुछ साल बाद 'गुरू' फिल्म के प्रीमियर में ऐश्वर्या को उसी बालकनी में लेकर गया और शादी के लिए प्रपोज किया l

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 


राइटर-प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को 44 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं l टविंकल अपना बर्थडे अपने पापा राजेश खन्ना के साथ शेयर करती हैं l29 दिसंबर को एक्टर राजेश खन्ना का भी जन्मदिन होता है. बता दें कि ट्विंकल और अक्षय कुमार की लव स्टोरी काफी खास है.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात मुंब

ई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी. उस दौरान अक्षय कुमार, ट्विंकल पर फिदा थे l अक्षय कुमर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है l मैगजीन शूट के बाद अक्षय और ट्विंकल की फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग शुरू हुई और इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया l

ट्विंकल-अक्षय की दो बार हुई सगाई

ट्विंकल-अक्षय की शादी साल 2001 में हुई

थी. एक इवेंट में ट्विंकल ने बताया था कि उनकी और अक्षय की दो बार सगाई हुई थी l पहली बार उनकी सगाई किसी वजह से टूट गई थी. ट्विंकल ने बताया कि अक्षय संग उनकी  शादी 7 जनवरी 2001 में सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में मात्र 2 घंटे में हो गई थी l


लेकिन इस शादी को घरवालों की मंजूरी इतनी आसानी से नहीं मिली. जब ट्विंकल की मां डिंपल को इस बात पता चला तो उन्होंने इस शादी के लिए ट्विंकल को साफ इंकार कर दिया. बाद में वो अक्षय से मिली और उन्हें जानने के बाद ही उनसे उन्होंने शादी की |


~~~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~~~

इंग्लिश अनुवाद 

From love to marriage 

 Many people love in today's times, but can they really play it !!!!


 It is easier to love, to like, or to make, than it is easy, but to maintain the same choice always and want it the same all the time, very few people can do this, some people change only after getting love.  If you go, after some marriage, love is not the same for everyone at all times, even after marriage, love is not always there.



 Every couple are not wrong, there are some right pairs which are coming out as a living example. They have truly taken their love to the floor, and even then they are playing it well, many of them are like this  With whom we know very well like Sachin Tendulkar and Anjali, Ajay Devgan and Kajol, Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan, Akshay Kumar and Twinkle Khanna, and how many such couples who crossed the floor of love and married  Today they are considered good couples.



 Sachin and Anjali:

 Who did not know about Sachin around the world, but what is the love story of this couple, someone said and how they met, their love story was no less than a film story, the excuse of meeting was also amazing,

 On May 24, Sachin started his married life.  Know some special moments of Sachin's love story on this occasion

 Cricket is in everyone's mind as soon as they hear the name of master blaster Sachin Tendulkar, but as brilliant as the veteran cricketer's career has been, the more interesting is his love story.  24 days Sachin started his married life.  Know some special moments of Sachin's love story on this occasion

 Anjali fell in love at first sight

 Sachin and Anjali first met at the airport.  Anjali was a medical student.  As soon as Anjali saw curly haired Sachin Tendulkar at the airport, she was fascinated by his charming personality.  She ran into a screaming Sachin-Sachin which left 17-year-old Tendulkar ashamed.  He lowered his eyes and sat in the car.

 Anjali told about this love at first sight on the occasion of the release of Tendulkar's autobiography Playing It My Way.  Anjali said that I went to pick up my mother and after that I saw her and my friend told me that this is the Wonder Boy of Indian cricket.

 Sachin also gave notice to Anjali

 Anjali said that after this she managed to get Tendulkar's number and he called her and she was lucky that this batsman picked up her phone.  He said that I called him and said that I am Anjali and saw you at the airport.  He said that he remembers me.  When I asked what color clothes I wore, he remembered that it was a orange t-shirt.

 Anjali journalist made for Sachin

 Anjali also told that when she first went to Tendulkar's house as a journalist, he was scared.  The reason behind becoming a journalist was Sachin's inability to talk to his family members.  At that time Sachin's mother suspecte 

 Sachin went to see a movie in Sardar's look

 It's 1995.  Sachin was famous by then.  Anjali told that both of us reached the Sardar's look to see the film 'Roja', but how did the fan not know, and what was it like, both of them were able to get out there.





 Ajay Devgan and Kajol


 Bollywood actor Kajol is one of Bollywood's favorite couples, the couple got married in the year 1999, and they always troll each other on social media in a funny way.


 On how the two met and how they fell in love, Kajol told a conversation with 'Humans of Bombay' that when I first met Ajay, I was doing evil to her till 10 minutes before I met her.  Something that happened was that we met 25 years ago on the set of the film ‘Hustle’.  I was Reddy for the shot and I asked where is my hero?  Someone pointed at Ajay and told me that he is sitting on that side.  Ajay was sitting awkwardly in a corner.  And the interesting thing was that I was doing evil to him till 10 minutes before I met him.  After this we both started talking to each other and we became friends.


 Kajol further says that when we met, we were both dating someone else.  But later the conversation between the two was seen.  From Ajay, I had done evil about the boyfriend I used to have at that time.  Soon, I had a breakup with Ajay and his girlfriend.

 Four years dating each other

 After we decided to get married.  Ajay's parents agreed to the wedding, but my father had not spoken to me for 4 days, as he wanted me to focus on my career.  But, I was adamant on marrying Ajay, later I convinced my father.

 Kajol and Ajay have two children named Yuga and Nyasa.  Kajol says that life with Ajay is quite satisfied.  We are not very romantic, yes, care for each other a lot.

 Ajay Devgan said in a conversation with DNA about his married life that the best thing in us has been that we both never asked each other to become the human being that we are not.

 If he needs space then I give, so is Kajol.  She never fights with me.  We both are together in a room for hours but do not talk.  And we never feel uncomfortable about this thing.  We are with each other.


 My equation with Kajol is that we share a strong bond.  Even at home, we live in a very good environment, both always take care of each other's choices.




 Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai


 However, he got success from the film 'Hum Dil De Chuke Sanam'.  Aishwarya has been in the industry for 24 years.  Her name is not only counted among the best actresses but she is also the daughter-in-law of the Bachchan family.  So let us tell you about the love story of Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan which created a panic in the corridors of Bollywood


 11 years have passed since Abhishek and Aishwarya's marriage.  In this long time, the relationship between these two not only became quite strong, but even today it seems as if it is a matter of tomorrow when Aishwarya Bachchan has become the daughter-in-law of the family.  Aishwarya and Abhishek first met in the year 2000 on the set of the film 'Dhai Akshar Prem Ke'.  Aishwarya was dating someone else at the time and Abhishek was her only good friend.

 These two were rarely met.  At that time, Aishwarya was dating Salman Khan and Abhishek Karishma Kapoor.  However, the relationship of the two cannot last long.  For some reason, Abhishek's engagement with Karishma broke down and he got himself busy with work.  At the same time, Aishwarya and Salman's relationship also did not last.  It is said that Aishwarya was very upset with Salman's bad behavior due to which both of them had a breakup.

 Aishwarya was severely broken after Salman's breakup and was supported by Vivek Oberoi at the time.  Both of them also broke up.  True love is said to have found its way on its own and the same proved true for Aishwarya and Abhishek.

 Aishwarya danced to the song Kajrare on the sets of the film 'Bunty Aur Babli' in 2005.  The song became a huge hit, after which both appeared in 3 consecutive films.  These films include 'Umrao Jaan', 'Guru' and Dhoom 2 and.

 From 2006 to 2007, the two got together.  It is said that the closeness of these two increased greatly during the shooting of the Guru film.

 Aishwarya's smiling failure and temperament attracted Abhishek.  After this, Abhishek proposed Aishwarya at the Toronto premiere of the film 'Guru'.  Aishwarya too had given heart to Abhishek by then.  Aishwarya immediately accepted Abhishek's proposal

 During an interview, Abhishek while referring to his love story had said - 'Sometime back I was shooting for the film in New York.  I used to stand in the balcony of my hotel room thinking that one day I will propose myself for marriage by sitting on my knee.  A few years later 'Guru' took Aishwarya to the same balcony at the film's premiere and proposed to the wedding.



 Twinkle Khanna and Akshay Kumar


 Writer-producer Twinkle Khanna is celebrating the 44th birthday on December 29. Twinkle shares her birthday with her father Rajesh Khanna. On December 29, actor Rajesh Khanna also has a birthday.  Let me tell you that the love story of Twinkle and Akshay Kumar is very special.

 This is how the love story started

 Akshay and Twinkle's first meeting with Mumbai

 E was during the shoot of Filmfare magazine.  At that time, Akshay Kumar was involved in Twinkle. Akshay Kumar also mentioned this in an interview given to Filmfare. After the magazine shoot, the shooting of Akshay and Twinkle's film 'International Khiladi' started and in the meantime the two shared each other.  Fell in love with

 Twinkle-Akshay got engaged twice

 Twinkle-Akshay got married in 2001

 was.  In an event, Twinkle told that she and Akshay were engaged twice. For the first time their engagement was broken due to some reason.  Twinkle told that she got married with Akshay on 7 January 2001 in just 2 hours in the presence of only 50 people.

 But this marriage did not get the approval of the family so easily.  When Twinkle's mother Dimple came to know about this, she flatly refused Twinkle for this marriage.  Later she met Akshay and he got married to her only after knowing her.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ