पिता :( फादर )जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब हारा हों ||
माता :( मदर ) जिसको तुमने हर दुख मे पुकारा हों ||
इस दुनिया के मेले मे अगर आपका कोई है तो वो सिर्फ आपके माता पिता है, जो आपपे सबसे कीमती दौलत लुटाते है,
कभी अपने सोचा है अपने उन्हें क्या दिया, जिसके बदले मे उन्होंने आपको इतना सम्मान इतनी इज्जत, इतना प्यार दिया है, ¡¡¡¡ तो आपका जवाब सायद कुछ नहीँ होगा |
अगर कुछ तोहफ़े दिए भी है तो उनकी कीमत उनके लाड, प्यार से फीके है, कुछ देना ही है तो उन्हें भी वही सब दो जो अपने उनसे पाया है…
Mamta ki chhanw : ममता की छांव
आज की मेरी ये पोस्ट समर्पित है, हमारी माँ को, वो माँ जो आपका सबसे ज्यादा ख्याल रखती है, आपके लिए उसके पैर कभी नहीं थकते, चाहे दिन हो या रात वो सदैव आपके लिए हाजिर होती है |
दुनिया मे सबसे प्यारी कोई है तो वो है माँ, हा सिर्फ मेरी नही हमारी माँ, बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्यू ना हो जाये वो अपनी माँ क लिए हमेशा छोटे ही रहते है, बड़े मुश्किलों से पलटी पोशती है , जैसे किसी माटी के ढेले को आकर देता है कुम्हार, ठीक वैसे ही हमारे अंदर अपने संस्कार भ…
Social Plugin