सिमरन आज बहुत खुश है, क्युकि उसने उड़ते उड़ते खबर सुनी थी की उसका दोस्त निखिल अब एक बड़े से प्लॉट का मालिक बन चूका है,
और वह बड़ी ही ख़ुशी से निखिल के पास जाती है, और लेकिन वह चाहती है की यह बात उसे पहले निखिल खुद बताये,
लेकिन की निखिल ने ऐसा कुछ भी नहीँ किया, बल्कि वह तो सिमरन को एक झूटी कहानी बनाकर अपनी बातो मे फसाते, कई महीनो तक खेल खेलता रहा,
शायद उसे खेल खेलना पसंद आ रहा था, लेकिन सिमरन तो पहले ही हकीकत से वकीफ थी,
इसलिए वह भी भोली बनकर इंतज़ार मे थी की कब वह असलियत बताये, लेकिन …
Social Plugin