अंजलि अपने परिवार के साथ गोवा कि रहने वाली थी, उसके परिवार मे दो भाई और वे दो बहने थी, अंजलि अपने भाई बहनो मे सबसे बड़ी थी, इसलिए उसे बाकियो से अधिक मान आदर मिलता, साथ हि वह अपने पिता कि चहेती थी,
ज़ब भी भाई बहनो मे झगड़े होते तो अंजलि के पिता बिना कोई बात सुने हि अंजलि कि तरफदारी करते,क्युकि उन्हें लगता अंजलि कभी कोई गलती कर हि नहीँ सकती है,
वे अंजलि को हमेशा एक बेटे कि तरह सम्मान देते, अंजलि के दोनों भाई को इस बात से हमेशा प्रॉब्लम होती कि पापा सिर्फ दीदी का हि साथ देते है, चाह…
ये कहानी काल्पनिक तथ्यों पर आधारित है,
Description :
बाहरी देशो मे सुनामी या समुन्द्र से बड़ी लहरे आना तो आम बात है,.मगर भारत मे समुद्री लहरे का आवश्यकता से अधिक ऊपर आना ही किसी बड़े खतरे की आहट मानी जाती है, ये कहानी भी समुद्र की ऊपर उठती लहरों मे फसे एक जहाज की है, तो कहानी की शुरुआत ऐसे.होती है
Story
शहर के एक जानेमन और चर्चित चेहरा राजेश जिसने हाल मे ही अपनी पहचान बनायीं है, कामयाबी के शिखर पर जाकर भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकलना उनकी खूबीयों मे एक थी,
राजेश को अपने…
नाम मुख्याईन जी
ये कहानी पुरानी रीती रिवाजों मे ढली कौशल्या की है, जिसका रंग काला था, पर नैन नक्श तराशे हुए थे, मात्र 5 वर्ष की उम्र मे उसके पिता ने उसका बिवाह 7 वर्षीय रूपस्वरूप से कर दिया था, रूप स्वरुप अपने नाम की तरह ही दूधिया सफ़ेद और आकर्षक लड़का था,
उसे अपने पिताजी से कोई शिकायत नही थी के उसके लिए काली कलूटी दुल्हन ही क्यों पसंद की गयी, पांच वर्ष की उम्र मे किसी के रंग रूप का पता लगाना भी मुश्किल था,
कौशल्या रंग से भले मैली थी, पर विचार उसके हमेशा अनोखे रहे, समय बीतता ग…
Social Plugin