यह कहानी इतिहास काल से जुडी है, और बिल्कुल काल्पनिक है,
साधारण वेश भूषा, और मिट्टी से सने कपडे पहनी उर्मिला अपनी झोपडी मे जैसे हीं कदम रखे, दरवाजे पर एक अजनबी ने दस्तक दिए,
देखने से साफ सुथरे पोशाक मे एक शालीन युवक था, जो 30-35 वर्ष का रहा होगा, रंग रूप से गोरा था, और चेहरे पर धारदार मुछे काफी फब रही थी
उर्मिला ने जैसे हीं उससे पूछा जी कहिये क्या बात है, वह बोला मै उस लड़की से मिलना चाहता हु जो, सबके रोग ठीक करती है,
उर्मिला एक जाने माने वैध की बेटी थी, जिसकारण कमी उम्र मे ही…
अपमान की कहानी (story of insult )
__________________________________________
प्यार की नाव मे सवार होने वाला हर सक्स या तो ड़ूब जाता है, या फिर पार हो जाता है, लेकिन इस कहानी मे शिला के प्यार का नाव हमेशा बिच मझधार मे ही रहा ___________________________________________
ये कहानी शिला की है, जिसका नसीब सबसे अलग था,
शिला अच्छे परिवार की लड़की थीं, उसका रंग सांवला था, लेकिन मन का बचपना कभी गया ही नहीं, कोई भी चीज हो, उसकी माँ ने उसे कभी सिखाया नहीं, बस उसपे थोप दिया, लो करो, अच्छा या…
Social Plugin