पहली मुलाक़ात
मानसी अपनी सहेली परिधि के साथ एक बड़े से शॉपिंग मॉल मे पहुंची, जहाँ पहले से सचिन आ चूका था, ये सचिन और मानसी की पहली मुलाक़ात थी,
परिधि और मानसी सचिन के साथ शॉपिंग के बहाने मिलने आये थे,
दरअसल परिधि को लड़के की पूरी जांच पड़ताल करने के लिए उसके परिवार वालों ने भेजा गया था,
क्युकी मानसी को सचिन के बारे मे ज्यादा जानकारी नही थी, इसलिए मानसी सचिन को लेकर उलझन मे थी,
इसलिए परिधि को मानसी के परिवार वालों ने सचिन के बारे मे ज्यादातर से ज्यादा जानकारी लाने को भेजा था,
इसके लिए परिधि के दिमाग़ मे एक प्लान आया, उसने सचिन को अधिक परेशान करने और गुस्सा दिलाने की सोची,
जिसके लिए परिधि ने अकेले मानसी और अपने लिए ₹200000 की शॉपिंग कर सारा बिल सचिन को भरने के लिए दिया, परिधि ने सोचा कि सचिन को गुस्सा आ जाएगा, और वह गुस्से में किस तरह का व्यवहार करता है परिधि को बस यही देखना था,
लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, सचिन ने मुस्कुराते हुए दिल दिया, और बड़े प्यार से पूछा परिधि तुम्हें कुछ और भी लेना हो तो वह ले लो, इसे परिधि को शर्मिंदगी महसूस हुई, और मानसी से आकर कहा तुम्हें सचिन से बेहतर लड़का कहीं नहीं मिल सकता,
मुझे सचिन बहुत पसंद है, परिधि की बात सुनते ही मानसी के मन की दुविधा दूर हो गयी,
और घर आकर उसने सभी को सचिन के बारे मे बताया, थोड़े समय बाद मानसी को पता चला की परिधि ने सचिन के बेफिजूल के पैसे खर्च करवाए थे, सचिन स्वाभाव से एक अच्छा इंसान है, मानसी अब खुद को सचिन के लायक नही समझने लगी |
0 टिप्पणियाँ