~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नारी तू नारायणी,
जग पर तेरा आभार |
जगतजननी तू ही देवी,
तुझ से जग का आधार ||
नारी का मन संवेदनशील होता है, हर किसी को अपने आप से ऊँचा स्थान देती, अक्सर लोग बाते तो बड़ी करते है लेकिन जब बात नारी सम्मान की आती है तो, सब बस ढकोसले रह जाते है, इन सब मे पुरुष की गलती कम और नारी की गलती ज्यादा है क्युकी हम उनकी हर गलतियां बर्दास्त करने के साथ साथ माफ़ करती चली जाती है, जिसका फायदा ये पुरुष उठाते है, नारी चूप रहकर उनकी हर हरकत बर्दास्त करती है चाहे उन्हें पसंद आये या ना आये,
नारी जबतक स्वंम का सम्मान करना सिख नहीँ जाती पुरष कभी सम्मान नहीँ करेंगे, बेटा हों भाई हों, पति हों, हर किसी की गलतियां हम माफ करते जाते है, नारी का दिल विशाल होता है, जबकि पुरुष हर गलती पर उन्हें निचा दिखाना, उनका अपमान करना , उन्हें लज्जित करना, बार बार अवहेलना करना , उनके भोलेपन का फायदा उठाना अधिक पसंद करते है कभी कभी किसी को परखने के लिए इतने निचे चले जाते है जहा से उन्हें स्वंम भगवान भी नहीँ उठा पाते, |
नारी के कारण पुरुष दुनिया मे आते है, नारी माध्यम बनती है उनके इस लोक मे आने का, और ये यहाँ आकर पुरुष उन्हें ही प्रताड़ित करते है,
नारी जबतक अपना उद्धार स्वंम नहीँ करती, उन्हें पुरुष कमजोर और अबला ही समझते रहेंगे, आज हर छेत्र मे लड़कियां लड़को से कही ज्यादा आगे है, उनके कदम से कदम मिला रही है , सारी जिम्मेदारी सँभालते हुए भी अपने सपने पुरे कर रही है |
कही महिला, कलेक्टर है तो कही डॉक्टर, कही इंजीनियर है तो कही IAS तो कही DSP, महिलाये मेहनत करने मे पुरुषो से आगे होती है,
इसे साहस ना कहे तो और क्या कहे, नारी के बगैर जगत की कल्पना की ही नहीँ की जा सकती, फिर भी इन पुरुषो ने कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला जबसे सुरु किया है , उनके अनुपात मे भारी गिरावट आयी है, एक समय ऐसा भी आएगा जब, अनुपात 2:1 का हों जायेगा |
उत्तर प्रदेश, रजस्थान जैसे शहरो मे लड़कियां अनुपाती पैमाने मे काफी कम हों चुकी है जिसकारण लडके कुंवारे बैठे है, कितनो ने अपने घर को दीपक देने के लिए लड़किया खरीद कर घर बसाया है, |
फ़िरभी महिला उत्पीड़न थमने की जगह और बढ़ गया है, पुरे भारत मे हर दिन रेप के सैकड़ो मामले सामने आते है, क्युकी ये पुरुष प्रधान देश है यहाँ लड़कियो का शोषण, उनका उत्पीड़न मर्द अपना कर्तब्य समझते है, उनके बर्दास्त करने की सीमा को तराजू से मापते है, पर सच तो ये है की वो अपना बहशीपन का परिचय देते है, |
लड़की हों, बहन हों, माँ हों या एक पत्नी हों, हमेशा पुरुषो को अपने से ऊँचा दर्जा देती आयी है, और देती रहेगी क्युकी रिस्तो की कीमत उनसे बेहतर कोई मर्द नहीँ समझ सकता, उनकी हर मनमानियां कबूल करती है तो सिर्फ उनसे जुड़े लगाव के लिए, वरना बर्दास्त की सीमा उनमे भी पार होती है , दम उनका भी घुटता है, पर उन्हें तो आदत है सहने की
इसलिए नहीँ के वे कमजोर है, बल्कि वो जानती है की सारे रिश्ते उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है, जबकि एक पुरुष आजतक खुद से ऊपर का स्थान नारी को दे ही नहीं पाया है, पर बाते बड़ी बड़ी करते है |
लड़कियों के कारण वंश आगे बढ़ता है,बेटी से पत्नी और फिर पत्नी से माँ बनकर बच्चे को पालती है, बड़ा करती है, वही बच्चे आगे जाकर महिलाओ का उपहास करते है, उनकी मानसिक और शारीरिक परिस्थिति से खेलते है, क्या ये उचित है ¡¡
पर सत्य तो यहीं है जिसदिन से नारी पुरुषो की भूल माफ करना बंद कर देगी, संसार मे प्रलय आ जाएगी , नारी के आंसुओ और क्रोध की कीमत पुरुष कभी चूका नहीँ पाएंगे , ये याद रहे, अगर अपने लगाव से किसी को बना सकती है तो उसे बिगाड़ भी सकती है, जितना नाजुक उसका दिल होता है, उतना ही पत्थर उसका मन |
एकबार जिसके लिए मन मे प्यार जाग गया तो उसे हमेशा ध्यान मे रखती है, पत्थर की मूर्ति मे लोग माता रानी, और देवी माता खोजते दर्र दर्र फिरते है और ना जाने कितने खर्च करते है, जबकि घर की लक्ष्मी, को बिना मांगे कभी कुछ नहीँ देते,
फिर भी नारी कभी चीज की शिकायत नहीँ करती और ना ही उनसे किसी प्रकार का द्वेष रखती है |
प्यार, लगाव,और ममता की छांव से घर आंगन को महकाये रखती है बिना किसी अभिलाषा के,
नारी का सम्मान करना, एक आदर्श पुरुष की निशानी है, उन्हें बुरा भला कहना, उनके सम्मान पर ऊँगली उठाना, ऐसा करके आप अपना परिचय देते है, नारी जाती महान है, खुशियाँ सबको बाट देती है और सारे गम खुद समेट लेती है, नारी से तो जगत की शोभा है, उसका निरादर करना और उपशब्द का प्रयोग करना आपकी मानसिकता का उदाहरण पेश करती है |
~~~~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~~
इंग्लिश अनुवाद
Nari samman: Woman's honor
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Woman, you Narayani
Thank you on the world
You are the goddess
The base of the world from you ||
The mind of a woman is sensitive, giving everyone a higher position than herself, often people talk big, but when it comes to respecting women, they are all just misguided, in all these, the fault of the man is less and the woman It is more of a mistake that as we continue to forgive every one of their mistakes, these men take advantage of them, which these men take advantage of, the woman keeps her actions in a quiet manner whether she likes it or not,
A woman will never respect a woman until she learns to respect herself, be it a son, a brother, a husband, everyone's mistakes, we forgive, a woman's heart is huge, while men let them down at every mistake, their Insulting, humiliating them, defying them again and again, likes to take advantage of their naivety, sometimes they go so far as to test someone from whom even God himself cannot lift them.
Because of women, men come into the world, women become the medium for them to enter this world, and they come here and they harass them,
Till the time women do not save themselves, they will continue to think of them as weak and weak, today girls are far ahead of boys in every field, they are getting step by step, fulfilling all their responsibilities and fulfilling their dreams.
If a woman is a collector, a doctor is an engineer, an IAS is a DSP, women are ahead of men in hard work
If you do not call it courage, what else can be imagined, the world cannot be imagined without a woman, yet since these men have started the process of female feticide, their proportion has come down drastically, one time it will also come. When, the ratio will be 2: 1.
In cities like Uttar Pradesh, Rajsthan, girls have become very low on the proportional scale due to which the boys are sitting single, how many of them have bought girls to settle their lamps, and settled them.
However, the place of stopping female harassment has increased further, every day hundreds of cases of rape are reported all over India, because this is a male dominated country, the exploitation of girls, their harassment men consider it their duty, scales the extent of their dismissal. We measure, but the truth is that they show their seductiveness.
Be it a girl, a sister, a mother or a wife, they have always given men a higher status than themselves, and will continue to give it because no man can understand the value of Risto better than them, when they accept all their desires, only their attachment to them For, otherwise the limit of the disaster is exceeded in them too, they also suffocate, but they have a habit of bearing
Not because they are weak, but they know how important all the relationships are for them, while a man has not been able to give a woman a place above herself, but things are very big.
Due to the girls, the offspring moves ahead, raising the child from daughter to wife and then from wife to mother, raising them, the same children go ahead and ridicule women, play with their mental and physical condition, is it appropriate? 4
But the truth is here that from the day women will stop forgiving men, there will be a catastrophe in the world, men will never miss the cost of women's tears and anger, remember this, if you can make someone with your attachment It can also spoil him, the more fragile his heart is, the more the stone is in his mind.
Once, for whom love is awakened in the mind, it always keeps in mind, in the stone idol, people walk through the pass in search of Mata Rani and Goddess Mata and do not know how much they spend, while Lakshmi of the house, never asks for anything. Don't give
Yet the woman never complains about anything nor does she have any kind of malice.
With the shade of love, attachment, and affection, the house keeps the courtyard without any desire,
Respecting a woman is a sign of a perfect man, calling them evil, finger pointing at her honor, by doing this you introduce yourself, the woman is great, the happiness is shared by all and all the sorrow is covered, woman It is the beauty of the world, disrespecting it and using sarcasm is an example of your mindset.
~~~~~~~~~~~~ Thank you~~~~~~~~~~
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं