unhe to milna hi tha : उन्हें तो मिलना ही था

Unhe to milna hi tha : उन्हें तो मिलना ही था 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

हाँ हाँ, उन्हें  तो  मिलना ही था, और मिलते भी क्यू नहीं, जितनी मुश्किलों उन्दोनो ने पार किया हैं, किया भी किसी ने भी |

सारा संसार अपने धुन मे मग्न हो चूका हैं, पड़ी कहा है लोगो को दुसरो की, जोवो अपना सारा जीवन किसी को समर्पित कर दे |
 
ऊपर से लोगो मे अपने अपने सुख सुविधाओं को बढ़ाना, और उसे जीना ही बस मात्र रह गया है, ऐसे लोग मिलते कहा है, अब जो किसी और क लिए जिए |

तो क्या ये प्यार हैं, या फिर बस एक लगाव जो हो गया है उस इंसान से, जो बार बार आपकी राहो मे टकराता रहा, और तबतक जबतक आपको ये एहसास ना हुआ के, उससे आपका रिस्ता बस युही नहीं हैं, 


बहुत सारे रहस्य जुड़े है आपसे उनका, ये सिर्फ एक संयोग ना होकर, एक बड़ी साजिस है जिसका करता धर्ता ऊपरवाला है, ऐसा क्यू क्या सिर्फ वो एक इंसान किसी के  लिए इतना खास है, के सिर्फ उसके लिए आपने जन्म जन्मातर का सफर तय किया हो, |

जिसके हर दुख, हर सुख आपसे होकर गुजरते हो, क्या होते है ऐसे रिश्ते? 

तो,  हाँ होते है |
कई लोगो क होते है, सिर्फ मेरा और आपका नहीं, काफ़ी सारे लोग होते है ऐसे जो बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं, वे समझते हैं, उस प्यारे एहसास को जो दो लोगो को आपस मे जोड़े रखता है |
काफ़ी लोगो का कहना होता है की ऐसा सिर्फ कहानियो मे और फिल्मो मे ही होता है, पर  उन्हें कैसे समझाये की आपका  बचपन से बड़े होने, और निरंतरता आगे बढ़ते रहने मे जितने रिश्ते साथ निभाते है सब एक बंधन से बंधे होते है, जो बिना स्वार्थ आपके लिए वो सब करते हैं जो सायद कोई पराया ना करे |

रिस्ता सब का होता है बस कोई जिंदगी जीने मे मशुगुल इसकदर से हो जाता हैं की उसे खुद क अलवा कोई और नहीं दीखता |
लेकिन ऐसा नहीं है की हर कोई अपने रिश्ते लापरवाही से ही निभाता हो, होते है कुछ मेरी और आपके तरह निभानेवाले जो सारे  रिश्ते सभाल कर चलते है, और सच कहो,  तो उन्हें भी वैसे रिश्ते मिल ही जाते है जो उनकी चाहत है, जो लम्बे इंतजार के बाद एक ना एक दिन हासिल हो ही जाती है, 

ये रिस्ता भी  कुछ ऐसा ही था, कुछ बचा नहीं था उन्दोनो के बिच लेकिन फ़िरभी वोदोनों एकदुसरे क लिए बहुत कुछ थे |सच्चे रिश्ते ऐसे ही होते हैं, असाधारण और बेमतलब के |

हर बार की तरह क्या इसबार भी उन्दोनो का अलग होना तय है??? 
अगर नहीं तो फिर उन्हें मिलाएगा कौन,? ऊपरवाला जिसने अबतक का सारा ताना बाना बुना है| ये सोचना हमारे बस मे है, लेकिन उन्हें तो सिर्फ उनकी किस्मत ही मिला सकती हैं |
हा वही किस्मत जिसने अबतक उन्दोनो को एक बंधन मे जोड़े रखा हैं, क्या? आपकी भी कहानी इस कहानी से मिलती जुलती है,? क्या आपने भी कोई रिस्ता ऐसे ही अधूरा रखा हो, जिसमे मिलने की गुंजाईश ही ना हो, लेकिन दिल बेचारा मानता  भी कहा हैं |

कभी कभी कुछ बाते उपरवाले पर व छोड़ देना चाहिए, क्या पता उहोने उनके लिए  क्या लिख रखा हो |


~~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~~~

इंग्लिश अनुवाद 

They had to meet


 Yes yes, they had to meet, and they did not even meet, as many people have overcome the difficulties, they did.

 

 The whole world has become engrossed in its tune, it is said that people should follow others, whoever dedicate their whole life to someone.


 From above, people have to increase their own happiness facilities, and it has remained just to live, such people have said that now, who live for someone else.


 So is this love, or just an attachment


 What has happened to that person, who keeps bumping into your path again and again, and until you realize that, you are not just like that,



 A lot of secrets are attached to you, this is not a mere coincidence, it is a great tool whose upbringing is upstanding, why is it that a person is so special to someone, that only for that you have traveled the journey of birth?  Be |


 Whose every sorrow, every happiness passes through you, what are such relationships?


 So, yes there are.

 There are many people, not only mine and yours, there are so many people who play a relationship without any relationship, they understand that lovely feeling that keeps two people together.

 
 A lot of people say that this happens only in stories and films, but how to explain to them that the relationships you play together as you grow up from childhood, and keep moving forward, are all bound by a bond, without which  Selfishness does everything for you, which no other person does.


 Rista is all about living a life in such a beautiful way that no one else can see it except herself.


 But it is not like that everyone plays their relationship casually, there are some people who like me and all the people who follow you, and truthfully, they also get the relationship that they want, which  After a long wait, one day it is achieved,


 This way too was like this, there was nothing left between Udono but still there was a lot for each other. True relationships are like this, extraordinary and meaningless.


 Like every time, is Udono going to be different this time ???

 If not then who will mix them?  The uppermost who has woven all the warp weft till now.  This thinking is within our control, but they can only get their luck.


 Yes, the same fate that has kept Undono in bondage so far, what?  Your story also resembles this story?  Have you also kept any such way incomplete, in which there is no scope to meet, but the heart has also said poor thing?


 Sometimes some things should be left on the upper side, what do they know for them?

~~~~~~~~~~Thankyou~~~~~~~~~~~~~

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ