I m yours : मै तुम्हारी हुई

मै तुम्हारी हुई : I m yours 
हाँ हाँ, आज से मै तुम्हारी हू, !!
ये अचानक से नहीं हुआ, हमारा रिस्ता तो ना जाने कितने जन्मो से एक धागे मे भगवान जी ने बाँध कर रखा था, यहाँ तो सिर्फ साथ फेरे लेने बाकि थे, और एक दिन हमने उस पड़ाव को भी पार कर लिया, और इस जन्म मे फिर  से एक दूसरे के हो गए |


जी हा, ये कहानी अर्रेंज मैरिज से जुडी है,  जिसमे एक अनजान चेहरा सदा सदा क लिए आपका हो जाता है, ये बस एक इत्तेफाक नहीँ होता |

उससे आपका रिस्ता दरअसल बड़ा गहरा होता है, जो ना जाने कितने जन्मो से आपका हमसफर बनता आ रहा हो , और जैसे तैसे इस जन्म मे भी आपकी जिंदगी मे आ ही जाता है |


आजके लोग सात फेरो की ताकत को नहीँ समझते, उन्हें बस एक बंधन सा मानते है और अपने मन की करते रहते है, |

अपने रिस्तो से अनजान वे लोग दूसरे लड़के, लड़कियों मे खोये रहते है, और आजकल की सोशल मिडिया ऐसी सोच को बढ़ावा भी  काफ़ी देती है |

पर, सायद वो भूल जाते है की जिस साथी को वो धोका देते है, उनसे आपका रिस्ता बहुत पुराना है, जितना वो आपको समझ सकती है, उतना समझ सायद ही किसी मे हो |


बड़ा लम्बा सफर पार किया होता है आपदोनों ने, और इस बार भी पार करना है, इसलिए अपने जीवन को उलझनों मे ना डालकर हमेशा एकदूसरे के  होकर ही जिए, |
वही आपकी असली साथी है, जिसका हर सुख दुख, हसीं खुशी आपके साथ ही काटनी है उसे, सात फेरो की ताकत ही कुछ ऐसी है की लोग बखूबी अपने रिस्तो को पूरी ईमानदारी से निभाते है, और निभाना भी चाहिए |

|ये मेल सिर्फ दो लोगो का नहीँ होता, इससे दोनों घरों के रिश्ते  भी परस्पर एक दूसरे से जुड़ते है, और आगे बढ़ते  है, |

अर्रेंज की शादी मे हलाकि पहले कुछ दिक्कते भी आति है, जैसे एक दूसरे को बिल्कुल ना समझ पाना, अपनापन कम लगना, एकदूसरे के  लोगो को कम सम्मान देना, लेकिन मेरी मानिये धीरे धीरे सब ठीक हो जाता है |

वही रिस्ता एकदिन ऐसा हो जाता है की दोनों एकदूसरे के बिना रहने की सोच भी नहीँ सकते, इसे आप आदत कहिये या फिर प्यार, पर ज्यादातर रिश्ते ऐसे ही हो जाते है |

इसके बाद जब उनके बिच प्यारा सा मेहमान आ जाता है तो, फिर सोने पे सुहागा हो जाता है, फिर तो दोनों एकदुसरे से एक और वजह से गहरे रिश्ते मे बंध जाते है |
इसी तरह से उनका जीवन काफि सारी तरह तरह के खट्टे  मीठे पलो के बिच आगे बढ़ते चला जाता  है, और फिर उनका रिस्ता प्यार के सागर मे डूबता जाता है |


ऐसी जिंदगी की चाह लेकर ही लड़कियां ससुराल आति है,पुरानी जिंदगी भूल कर, खुद को अपने हम सफर को सौप देती है जैसे उसकी नजरें कहती हो, लो आज से मै तुम्हारी हुई, और आँखों मे ढेर सारे सपने और उम्मींदों को लेकर अपने हमसफ़र के साथ सारा जीवन गुज़ार देती  है, खुशी ख़ुशी  |

~~~~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~

इंग्लिश अनुवाद 

I am yours


 Yes, yes, I am yours today !!

 This did not happen suddenly, God knows how many lives we had tied in a thread for many years, here we were only able to take turns together, and one day we crossed that stage too, and in this birth  They became each other again.


 Yes, this story is related to the Orange Marriage, in which an unknown face is always yours, it is not just a coincidence.


 It makes your way very deep, which is known to be your companion for so many lives, and just like this, in this life also comes in your life.

 Today's people do not understand the strength of the seven pharaohs, consider them just like a bond and keep doing their own mind.


 Those people unaware of their ways are lost in other boys and girls, and today's social media also promotes such thinking.

 But, Syed forgets that your friend is very old with the fellow whom he deceives, the more he can understand, the more he can understand.

 You have crossed a long journey, and you have to cross this time too, so do not always put your life in the mess and live only through each other.


 He is your real companion, whose happiness, sadness, joy and happiness have to be cut with you, the power of the seven pharaohs is such that people play their way with full sincerity, and should also fulfill it.


 This is not just a combination of two people, because of this, the relationship between the two houses also connects to each other, and they move forward.

 
 In Arrange's wedding, there are some problems at first, such as not understanding each other at all, feeling less familiar, giving less respect to each other's people, but I believe everything goes well gradually.

 
 The same way becomes one day that both of them cannot think of living without each other, call it habit or love, but most of the relationship becomes like this.


 After this, when a lovely guest comes between them, then it becomes icing on the cake, then both of them get into a deep relationship for another reason.

 

 In the same way, his life goes on moving between all kinds of sour sweet pies, and then his way gets drowned in the ocean of love.


 With the desire for such a life, the girls' in-law is Ati, forgetting the old life, surrendering herself to her journey as her eyes say, Lo I belong to you today, and my friends with lots of dreams and hopes  Gives the whole life with happiness, happiness is happiness.


 ~~~~~~~~~~~~ Thank you ~~~~~~~~~~

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ