हमारा घर
*********
सज्ञान अपने परिवार का बड़ा लड़का था, इसलिए उसके शादी करने का मुख्य् उद्देश्य अपने माता पिताजी की जल्दबाजी थी,
वेदोनो सज्ञान की शादी कर घर मे जल्द स्वागत जल्द एक बहुत लाना चाहते थे, हलाकि सज्ञान पहले तैयार नही था, लेकिन रश्मि से मिलने के बाद उसकी ना हा मे खुद ही बदल गयी,
सज्ञान और रश्मि दोनों की अच्छी खासी जॉब थी, जिसकारण दोनों इस दुविधा मे थे की आखिर किस घर मे रहना ठीक होगा, क्युकि दोनों अलग अलग शहर मे नौकरी करते थे, फिर निष्कर्ष निकलते हुए दोनों के शहर से ठीक बीचोबीच एक फ्लैट या मकान लेनी की सोची, उन्हें शादी के बाद वहा सेट होना था, इसलिए घर देखने मे जरा भी देती नही की गयी, किस्मत से उन्हें सस्ते दाम मे उनके मन लायक एक घर भी मिला गया,
जरा भी देरी ना करते हुए उन्होंने घर खरीद लिया, दो तीन पड़ोसियों द्वारा घर के बारे मे उन्हें कई नकारात्मक बाते पता लगी, लेकिन तबतक वेदोनो घर को खरीद चुके थे,
शादी के एक सप्ताह बाद से रश्मि और सज्ञान वहा रहने आ गये, उनके साथ तीन चार नौकर भी घर के कामों के लिए लगाए गये थे, रस्मी और सज्ञान का ज्यादातर समय बाहर ही बीतता, इसलिए उन्हें घर के बारे मे ज्यादा कुछ पता नही था एक हप्ते के अंदर घर के तीन नौकर काम छोड कर भाग गये,
सिर्फ एक नौकरानी प्रभा जो उन्दोनो का खाना बनाती, वही थी, तब रश्मि ने प्रभा से पूछा की आखिर एक हप्ते मे ऐसा क्या हुआ जो तीनो ने काम छोड़ दिया, तब उसने कहा की पीछे लॉन से तरह तरह की आवाजे आती रहती है, उन तीनो मे एक नौकर संजय था, जिसे रात को किसी ने आवाज देकर बुलाया, वाह उधर उस आवाज के पीछे बहुत दूर निकल गया, और शुबह जंगल मे बेहोश पड़ा मिला, सब जिस दिन से यहाँ आये ह, हर रात अजीब अजीब चीजे हो रही है,
बाहर पड़ोसियों से पूछने पर पता लगा, ये घर 50 सालो से बंद था, जिसे हाल मे ही उसके मालिक ने हुलिया बदल कर आपको बेच दिया,
आप किसी तांत्रिक को बुलाकर घर की सुधी करण करवा लीजिये, तब रश्मि ने ऐसा ही करने को सोचा,
उसके अगली शुभ ही रश्मि के परिवार वालो ने रश्मि के कहने पर एक अच्चे तांत्रिक को घर दिखाया,
तांत्रिक ने घर देखकर बताया यहाँ दो मनुष्य की आत्मा भटक रही है,
पीछे लॉन मे एक जगह खुदाई करने को कहा, जब खुदाई हुई तो एक मोटा त्रिपाल नजर आया जिसे ऊपर खींचते ही निचे दो नर मादा मनुष्य के कंकाल मिले, ये देख आस पड़ोस के बाकि लोग भी सकते मे आ गये,
फिर तांत्रिक ने बताया की ये दोनों पति पत्नी थे, जिन्हे एक सडयंत्र के दौरान मार डाला गया था, इन्हे मारने वाला और कोई नही तुमदोनो को घर बेचने वाला सक्स है, जिसके बाद मकान बेचने वाले सक्श को घर के पीछे कंकाल मिलने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया,
इस तरह दो भटकते प्रेत को इंसाफ मिला,
0 टिप्पणियाँ