सुपरस्टार या क्रिमनल

प्रेम कुमार शहर के सबसे बड़े सुपरस्टार मे से एक है, उनकी कई फिल्मे लगातार सुपरहिट हो चुकी है, और कई बड़े प्रोजेक्ट भी उनके हाथ मे है,

बीते दो-तीन वर्षो मे उनकी फैन फोल्लोविंग कई गुना बढ़ गयी है, जिसका एकमात्र श्रेय उनके बेहतरीन काम को जाता है,


आय दिन खबरों मे उनकी सुर्खिया रहती है, वे शहर के सबसे चहिते सुपरस्टार है,

उनके साह काम करने के लिए हेरोइनो की एक लम्बी लिस्ट है, जो कई सालो से अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रही है,

प्रेम कुमार का परिवार हाल मे हीं अपने नये घर मे शिफ्ट हुआ है, ऐसा सुनने मे आया है की यह घर काफी आलिशान बनाया है उन्होंने,

और घर पर नौकरो की एक फौज है, जो हर वक्त प्रेम कुमार के इर्द गिर्द घूमते रहते है,

मिडिया के एक ताज़ा इंटरव्यू मे प्रेम कुमार ने अपने NGO और सोशल वर्क के बारे बताया, और ये भी कहा की अगर कोई भी जरूरत मंद मेरी चौकठ पर फरियाद लेकर आता है, तो वे उसकी जरुर मदद करते है, इस बात से लोगो मे उनके प्रति काफी लगाव सा देखा जा रहा है,


कई लोगो ने ये भी बताया की कैसे उनकी बदतर जिंदगी को प्रेम कुमार ने रातो रात बदल दी, यही इंटरव्यू देख कर रागिनी भी प्रेम कुमार से मदद लेने के लिए उनके घर के लिए निकल पड़ी,

कई दिनों तक उनके घर के सामने अपनी फरियाद लेकर बैठी रही, और एकदिन प्रेम कुमार की रागिनी पर नजर पड़ हीं गयी, फिर उसने रागिनी से पूछा  तुम इतने दिनों से यहां क्यूँ हो?

रागिनी ने बताया की वह एक अच्छे घर से ताल्लुक रखती है, लेकिन अचानक से परिस्थितियों मे बदलाव आने के कारण उसे फिलहाल नौकरी की बहुत ज्यादा जरूरत है,
रागिनी देखने मे ठीक ठाक थी, और बातो से प्रेम कुमार को समझदार लगी, इसलिए बगैर देरी किये प्रेम कुमार ने अपने घर के जरुरी देखरेख के लिए रागिनी को नौकरी पर रख लिया,

आज रागिनी बहुत खुश थी, वह अब हमेशा अपने चहिते सुपरस्टार के करीब रहेगी, और उनका ख्यालो भी रख सकेगी,जिसके लिए उसे अच्छी सैलरी भी दी जाने वाली थी,

रागिनी ने घर जाकर सबको बताया, सभी उसके लिए खुश थे, उसे प्रेम कुमार के घर पर करीब 8 घंटे काम करने थे, जिसमे प्रेम कुमार के लिए मेंन्यु तैयार करवाना, उनके घर आये मेहमानों का अच्छा ख्याल रखना, और किचन से जुडी हर चीज पर ध्यान रखना हीं उसका काम था,

रागिनी मन हीं मन बहुत खुश हो रही थी, प्रेम कुमार के घर मे रागिनी के अलावा 12-15 लड़कियां और थी, जिनके काम अलग अलग थे,

रागिनी अपने काम को दिल से करति थी जिसके लिए उसे हमेशा प्रसंशा हीं मिलती, एक दिन प्रेम कुमार अचानक से किचेन मे आ गये, और रागिनी के साथ काम कर रही लड़की को साथ चलने को कहा ? वह चली गयी 

ऐसा वहा हर तीसरे चौथे दिन होता, पर रागिनी इन सब से अंजान थी, एक दिन रागिनी को प्रेम कुमार ने अपने कमरे मे बुलाया, वह अंदर गयी तो......

बातो हीं बातो मे प्रेम कुमार रागिनी को गलत इरादे से छूने की कोशिश कर रहे थे, रागिनी प्रेम कुमार के एहसानो से दबी हुई थी, इसलिए वह खामोश रही,

उसी समय एक अर्जेन्ट कॉल आते हीं प्रेम कुमार किसी काम से चले गये, रागिनी को समझ नहीँ आ रहा था आखिर ओ करे तो क्या करे,

उसे पैसो की और नौकरी की जरूरत थी, लेकिन यहां जो कुछ भी चल रहा था, वह भी वह अब समझ चुकी थी, प्रेम कुमार के खिलाफ जाना मतलब सब तबाह होने जैसा था,

यह सब जानकर उसकी ख़ुशी खत्म हो गयी, प्रेम कुमार का घर उसे दलदल जैसा लगने लगा, जिससे निकल पाना नामुमकिन सा लगा रहा था,और ना हीं वह किसी से कुछ भी केह पा रही थी,

एक दिन प्रेम कुमार के घर अचानक खुश मेहमान आये, जिसका खाश ख्याल रखे जाने को रागिनी को कहा गया था, प्रेम कुमार आधे घंटे देर से आने वाले थे, तबतक रागिनी हीं उनसे बातें कर रही थी,

थोड़ी देर बाद ज़ब प्रेम कुमार आये तो उनकी खुपिया बातें होने लगी, बातो हीं बातो मे पता चला की ये पाकिस्तान से आये है और ये ISI के एजेंट्स है, जिन्हे हिंदुस्तान मे आतंक
फैलाने, और लोगो की जान लेने के मिशन पर भेजा गया है, और प्रेम कुमार उनकी मदद कर रहे है सिर्फ पैसो के लिए,

ये जानते हीं रागिनी के हाव भाव बदल गये, और मन हीं मन प्रेम कुमार उसे एक आतंकी दिखने लगा, 

उसने सोच लिया की चाहे जैसे भी हो पर इन पाकिस्तानीयों के मंसूबे कभी कामयाब नहीँ होने देगी,

प्रेम कुमार को रागिनी ने ऐसा दिखाया जैसे उसने कुछ सुना हीं ना हो, और अगले दिन हीं उस आतंकवादियों के ठिकाने के बारे मे पुलिस को बता दिया, और अपना नाम सामने ना लाने की पुलिस से गुजारिश की, वे भी मान गये

अब वह प्रेम कुमार के छोटे बड़े सभी ब्यापार पर अपनी नजर रखने लगी, ताकि वह किसी को भी नुकसान ना पहुंचा सके, धीरे धीरे उसने पुलिस को सारे खुपिया जानकारी देती रही, उस जानकारी मे प्रेम कुमार के कई अनलिगल काम को बंद करवा दिया,

जिसमे नशे के समान की फैक्ट्रीया, युवो को दिये जाने वाला अफीम और चरस का धंधा, महिलाओ को उत्पीड़न किया जाने वाला ब्यापार इत्यादि भी शामिल था,

यह सब रहिनी ने प्रेम कुमार के घर से मिली जानकारी के बाद हीं किया था, जिसकी भनक प्रेम कुमार को भी नहीँ लगी,

सुपरस्टार से प्रेम कुमार रातोरात एक क्रिमनल मे तब्दील हो गया, अब सभी जान गये थे की अच्छाई का चोला पहनकर वह बुरे कामों को अंजाम देता था,

इस तरह रागिनी ने बिना सामने आयी प्रेम कुमार के चेहरे से नकाब हटा कर सबके सामने उसका असली चेहरा लाया, और ये सीख दी की फिल्मो मे अच्छे रोल करने वाले असल जिंदगी मे बिल्कुल वैसे नहीँ होते, इसलिए सब पर सोच समझ कर हीं विस्वास करे,










काफी दरिया दिल इंसान है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ