माता पिता : Mother father

पिता :( फादर )
जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब हारा हों ||
माता :( मदर )
जिसको तुमने हर दुख मे पुकारा हों ||

 इस दुनिया के मेले मे अगर आपका कोई है तो वो सिर्फ आपके माता पिता है, जो आपपे सबसे कीमती दौलत लुटाते है, 

कभी अपने सोचा है अपने उन्हें क्या दिया, जिसके बदले मे उन्होंने आपको इतना सम्मान इतनी इज्जत, इतना प्यार दिया है, ¡¡¡¡ तो आपका जवाब सायद कुछ नहीँ होगा |

अगर कुछ तोहफ़े दिए भी है तो उनकी कीमत उनके लाड, प्यार से फीके है, कुछ देना ही है तो उन्हें भी वही सब दो जो अपने उनसे पाया है, उनका हमेशा सहारा बनो |

आज कल के फीके रिश्ते और रिश्तेदारी चार दिनों मे आपको दिए हुए समय और बाकि चीजों की कीमत मांगने लग जायेंगे, लेकिन माँता पिता कभी ऐसा नहीँ करते, अगर सच कहु तो उन्हें याद ही नहीँ होता के अपने बच्चों पर उन्होंने क्या क्या कुर्बान कर दिया है |

बच्चे पिता की तुलना मे अपनी माँ से ज्यादा लगाव रखते है, क्युकी माँ नरम दिल की होती है और पिता थोड़े सख्त होते है, इसलिए बच्चो का उन्हें ना समझ पाना स्वाभाविक है |

अगर माँ ममता मे धरती है तो पिता भी आसमान है,  हरकोई ये भूल जाता है की घर का करता धर्ता भी तो वही है, सारी जिम्मेदारी सारा भार, सारे खर्च तो अकेले वही उठाते है, फिर भी कभी ये नहीँ जताते की मैंने तुमलोगो के लिए इतना किया है, हर पल हमारी बेहतर भविष्य की सोचते है और अथक परिश्रम करके हमें 
बनाते है, |

हमें घर पर रहने को बोलकर खुद धूप, गर्मी, ठण्ड, बरसात हर मौसम मे बाहर रोज़ी रोटी के लिए निकलते | हलाकि कभी प्यार जताया नहीँ लेकिन, वो भी उतना ही प्यार और ममता देते है जितना माँ देती है, |

हर पिता यहीं चाहते है की उनके बच्चे उनसे ज्यादा नाम कमाए, 

आजकल काफी सारे बच्चे पढ़ाई, रोज़गार, नौकरी, के कारण बाहर रहते है, फिर भी उनके जरूरतों का सबसे ज्यादा ख्याल एक पिता ही रखते है, 
जितनी भी फाइनेंसियल मुसीबत आये, सब अकेले हैंडल करते है,  और कभी अपने परिवार को नहीँ कोश्ते, और न ही हमें पता भी चलने देते है की मैं इस तकलीफ मे जी रहा हु, जबकि वही बच्चे उनकी फ़िक्र किये बिना बिलकुल मौज मस्ती मे रहते है |

आजकल के बच्चे बड़े हुए नहीँ की गलत संगति मे या फिर प्रेम मे पड़ जाते है उन्हें तनिक भी एहसास नहीँ होता की जिहोने हमें पाल पोश के बड़ा किया है उनके प्रति हमारी भी जावबदारी बनती है, उन्होंने जो सपने हमारे लिए देखे है उन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है, पर किस किस को समझये ये सारी बाते, आजकल तो ये हर घर की कहानी है |

मोबाइल्स और टैब्स के ज़माने मे बच्चे अब किसी के नहीँ सुनते,............................................ 

खुशनसीब होते है वो माँ बाप जिनके बच्चे लायक बनते है, |

    
        हमें छांव मे रखकर, 

                            खुद जलता रहा धुप मे |
         
         मैंने देखा है एक फरिश्ता, 
                  
                             मेरे पिता के रूप मे ||

कुछ बदकिस्मत बच्चे ऐसे भी होते है जो अपने पिता के लिए कुछ नहीँ कर पाते, और ना ही उनका साथ मिल पता है, 
मेरे लिए भी मेरे पिता बहुत खास है, बचपन मे मुझे क्या चाहिए , क्या पसंद आएगा इसका ख्याल हमेशा मेरे पिता ने ही रखा, कुछ गलती हों जाये फ़िरभी माफ करना उनकी आदत हों गयी थी, और मैं अक्सर गलतियां करती जाती, आखिरी समय मैं मिल भी नहीँ पायी उनसे, सायद कुछ कहना था,,, पर कह नहीँ पाए |

माँता पिता चाहे जितनी भी स्ट्रिक्ट क्यू ना हों, वो बच्चो को कभी सजा नहीँ देते, उनके लिए हमेशा वही सोचते और करते है जो बच्चों के भविष्य बेहतर कर सके, 

खुशनसीब होते है वक बच्चे जिनके सिर पे माँ और पिता दोनों का हाथ होता है, वरना आजके भीड़ मे रिश्तेदार भी बस फायदे लेने के लिए होते, कोई भी कितना ही करीब क्यू  ना हों लेकिन माँ पिता की जगह कोई नहीँ ले सकता |
पिता का ना होना वच्चो को जहाँ मे अकेला कर देता है, क्युकी पिता तो ढाल होते है अपने बच्चों के |
किसी की बुरी नजर बच्चों पर पड़ भी जाये तो पिता ही तो होते है जो उनसे हमारी रक्षा करते है, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत क्यू ना चुकानी पड़े |

बेटियां अपने पिता से ज्यादा लगाव रखती है, क्युकी पिता के दिल का टुकड़ा भी तो बेटियां ही होती है, 
हरकोई इस दौर मे प्यार मोहब्बत मे लगा पड़ा है, अगर कुछ करना ही है तो अपने माँता पिता से प्यार करो, उनकी दुवाओ मे बहुत ताकत होती है, आपको पल भर मे वो ख़ुशी मिल जाती है जो अपने कभी सोचा भी नहीँ होता है |

हर किसी को अपने माता पिता की सेवा पूरी सिद्दत से करनी चाहिए, वो दोनों हमारे जन्मदाता है, उनकी आँखों मे कभी आपके कारण आंसू ना आये इसका ख्याल रखना बच्चों का धर्म है |

उनके ख़ुशी के लिए किया हुआ हर कार्य कई तीर्थो मे जाने से बढ़कर है, बुढ़ापे मे सहारा बनना एक आदर्श संतान (बेटा, बेटी, ) की निशानी है l

अगर पिता का हाथ बच्चों से छूट भी जाता है,  तब भी वो अपना कर्तब्य नहीँ भूलते, और अपना आशीर्वाद सदा हम पर बनाये रखते है माता पिता बच्चों के लिए सब कुछ होते है, कभी कभी लोग आखिरी समय मैं मिल भी नहीँ पाते उनसे,,,,,, 

माता पिता इस जगत मे भगवान के दो स्वरुप है, जिनकी जितनी सेवा करो कम ही है,  स्वर्ग और जन्नत का रास्ता कही से है तो सिर्फ उन्ही से होकर जाता है, |

~~~~~~~~~~~~धन्यवाद ~~~~~~~~~~~~

इंग्लिश अनुवाद 

Father: (Father)

 Who has lost everyone for your victory .|

 Mother: (Mother)

 Whom you called in every sorrow ||



 If you have someone in the fair of this world, then it is only your parents, who loot your most valuable wealth,


 Have you ever thought what you gave them, in return for which they have given you so much respect, so much love, ¡¡¡¡then your answer will be nothing.


 Even if some gifts have been given, then their value has faded from their lads, love, if something has to be given, then give them all what you have got from them, always be their support.


 Nowadays, in four days, faded relationships and relationships will start asking for the price of time and other things given to you, but the mother and father never do this, if truth be told they would not remember what they sacrificed their children.  Is


 Children are more attached to their mother than father, because the mother is soft-hearted and father is a little tough, so it is natural for children to not understand them.


 If mother Mamta has the earth, then the father is also the sky, everyone forgets that he is also the doer of the house, he bears all the responsibility, all the expenses, he alone, yet never expresses that I have told you  We have done so much, we think of our better future every moment and by working tirelessly we

 Let's make it.


 Telling us to stay at home, we used to go out for bread and bread in the sun, heat, cold, rainy season.  Although he never expresses love, but he gives as much love and affection as mother gives.


 Every father here wants his children to earn more name than him,


 Nowadays, many children live outside due to studies, employment, jobs, yet a father takes the most care of their needs,

 Whatever financial problems come, everyone handles alone, and never curses his family, nor even lets us know that I am living in this trouble, while the same children live in fun without worrying about them.  Is


 Nowadays children do not grow up in the wrong company or fall in love, they do not even realize that we are responsible for those who have raised us in Pal Posh, to fulfill the dreams they have seen for us.  It is our responsibility, but who should understand all these things, nowadays, this is the story of every household.


 In the era of mobiles and tabs, children no longer listen to anyone, ……………………………….  .......


 Lucky parents are the children whose children become worthy.




 Keeping us in the shade,


 Burning itself in the sun



 I have seen an angel,



 As my father ||


 There are some unfortunate children who cannot do anything for their father, nor do they know their company,

 My father is very special for me too, my father always took care of what I would like in childhood, what I would like, if there were some mistakes, it was his habit to forgive me, and I would often make mistakes, the last time I  Could not even meet them, had to say something, but could not say.


 No matter how strict the mother father is, he never punishes the children, he always thinks and does the same for them, which can improve the future of the children,


 There are lucky children who have the hands of both mother and father on their head, otherwise relatives in today's crowd would also be there to take advantage, no matter how close they are, but no one can take the place of mother and father.

 The absence of the father makes the children alone, because the father is a shield to his children.

 Even if someone's evil eye falls on the children, the father is the one who protects us from them, even if there is no cost for them.


 Daughters are more attached to their father, because even a piece of the father's heart is daughters,

 Everyone is engaged in love in this era, if you have to do something, then love your mother and father, there is a lot of strength in their prayers, you get that happiness in a moment which is never thought of.


 Everyone should serve their parents with utmost sincerity, both of them are our birth-fathers, children's religion should be taken care of in their eyes, never let tears come due to you.


 Everything done for their happiness is more than going to many pilgrimages, becoming a support in old age is a sign of an ideal child (son, daughter).


 Even if the father's hand is left with the children, they do not forget their duty, and always keep their blessings on us. Parents are everything to the children, sometimes people do not even meet me at the last moment,  ,,,,,


 Parents are two forms of God in this world, whose service is less, the path to heaven and heaven is from somewhere, then only goes through them.

~~~~~~~~~~~Thankyou~~~~~~~~~~~~~

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ