अधूरी कहानियाँ 2020 : गानों का सौदागर
हमारा मोहल्ला काफी रईशो से भरा पड़ा था, लोग अपने घरों के फंक्शन मे काफी धीमे आवाज मे ही गाने बजवाते, ताकि उनकी छवि मोहल्ले मे ख़राब ना हो,
मै भी 12-14 साल की थी, पढ़ाई और सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करती, थोड़ी दूर पर मेरी सहेली का घर था, जहा से मेरा काफी गहरा वास्ता था, घर के सारे सदस्यों से मेरा लगाव था, सिर्फ एक को छोड़कर, और वो बदनसीब मेरी सहेली का भाई था, बदनसीब इसलिए क्युकि उसने आजतक सिर्फ दर्दभरे गाने ही सुने थे, जिसका कारण कोई जान ना सका, उ…
संकेत
एक बड़े राज्य मे अचानक एक महामारी आ धमकी, लोगो मे त्राहि त्राहि मच गयी, सभी हर दिन राजा के पास जाते और उनसे मदद पाने की गुहार लगाते , राजा दयालु स्वाभाव के रण, और पूरी ईमानदारी से उनकी मदद करने मे लगे रहते
अचानक से उस राज्य के सबसे पुरानी मंदिर की दीवारे दरकने लगी, पुजारी वही पूजा कर रहे थे, इसलिए वो बेचैन हो उठे और तत्काल ग्राम वाशियों को इसकी खबर की, थोड़ी देर के उपरांत ही वहा लोगो का मेला लग गया, क्युकि वो मंदिर काफी प्राचीन और विशाल थी, जहा दूसरे जगहों से भी लोग अप…
पिता :( फादर )जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब हारा हों ||
माता :( मदर ) जिसको तुमने हर दुख मे पुकारा हों ||
इस दुनिया के मेले मे अगर आपका कोई है तो वो सिर्फ आपके माता पिता है, जो आपपे सबसे कीमती दौलत लुटाते है,
कभी अपने सोचा है अपने उन्हें क्या दिया, जिसके बदले मे उन्होंने आपको इतना सम्मान इतनी इज्जत, इतना प्यार दिया है, ¡¡¡¡ तो आपका जवाब सायद कुछ नहीँ होगा |
अगर कुछ तोहफ़े दिए भी है तो उनकी कीमत उनके लाड, प्यार से फीके है, कुछ देना ही है तो उन्हें भी वही सब दो जो अपने उनसे पाया है…
Do kinare : दो किनारे ~~~~~~~~~~~~~~~~
रास्ते चाहे जैसे भी हों पर मंजिल की उम्मींद सब रखते है, राह कैसी भी हों लेकिन उन्ही रास्तो पर चल कर ही मंजिल मिलती है, और मंजिल मिलने की ख़ुशी भी तो लाजवाब होंगी |
रुकावट तो जीवन का आधार है, ये आएंगी नहीँ तो मंजिल की अहमियत समझ ही नहीँ आएगी किसी को |
इन सब मे एक बात और है जो ये है की जिसकी कोशिश जैसी होती है, उसकी मंजिल भी वैसी ही मिलती है, चाहे रुकावट कितनी ही बड़ी क्यू ना हों, |
जीवन कभी समस्याओ से पीछे नहीँ मुड़ता, ना रुकता है, ना थमता…
Social Plugin