संकेत ( The signal )

संकेत 


एक बड़े राज्य मे अचानक एक महामारी आ धमकी, लोगो मे त्राहि त्राहि मच गयी,  सभी हर दिन राजा के पास जाते और उनसे मदद पाने की गुहार लगाते , राजा दयालु स्वाभाव के रण, और पूरी ईमानदारी से उनकी मदद करने मे लगे रहते 

अचानक से उस राज्य के सबसे पुरानी मंदिर की दीवारे दरकने लगी, पुजारी वही पूजा कर रहे थे, इसलिए वो बेचैन हो उठे और तत्काल ग्राम वाशियों को इसकी खबर की, थोड़ी देर के उपरांत ही वहा लोगो का मेला लग गया, क्युकि  वो मंदिर काफी प्राचीन और विशाल थी, जहा दूसरे जगहों से भी लोग अपनी आस्था लेकर आते थे और मन्नत मांगते थे, सभी की मांगी हुई मन्नत इस मंदिर के कारण पूर्ण हो जाती थी, जिसके बाद सभी अपनी आर्थिक अवस्था के हिसाब से चढ़ावा चढ़ाते, 
आज सुबह सुबह ऐसा दृश्य देखकर राज्य के लोग  बिचलित हो गये, राज्य मे पहले से छुवाछुत की बीमारी ने कब्ज़ा कर रखा था, उसी मे बड़ी मुश्किल से सभी का जीना हो रहा था, फिर ऐसा अपशगुन देखकर लोग काफी डर्र गये, 

 लोग आपस मे कहने लगे, अब क्या नई मुसीबत आने वाली है, ऐसे भी यह वर्ष बड़ी मुश्किल और भारी कट रही है, 

तो कुछ केह रहे थे, भगवान नाराज हो गये है, जरुर किसी ने कुछ गलत किया है, 
  
सभी अपनी अपनी राय रख रहे थे की तभी, उस राज्य के जानेमाने परिवार के सदस्य (राजकुमार ) सामने आये,  और सारी घटनाओ को बारीकी से जाँच पड़ताल करने के बाद अपने गुरुबाबा के पास गये 
बात बड़ी थी इसलिए उनके पीछे लोगो का हुजूम साथ था, गुरुबाबा अपनी तपस्या मे लीन थे, काफी देर की तपस्या ने उनके माथे पर शिकन ले आयी थी, 

सभी गुरुबाबा की इस दशा को देखकर असमंजस मे दिख रहे थे, उन्होंने गुरुबाबा को पहले ऐसी घोर तपस्या मे लीन नहीं देखा था, 

एक शिष्य उन्हें जगाने की कोशिश करने लगा, काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी बाबा नहीं जागे, और निरंतर चिंतन करते नजर आ रहे थे, 

थोड़ी देर के बाद उन्होंने स्वम् अपनी बंद आँखों को खोला और कहा, घोर संकट आने वाली है, लोगो की जाने खतरे मे है, खासकर बच्चे |

तभी राजकुमार उन्हें शांत बाबा शांत बाबा कहने लगे, लोगो की भारी भीड़ देखकर बाबा भी समझ गये की उन्होंने पैगाम वेज दिया है, 

थोड़ी देर अशांत रहने के बाद बाबा पूछते है, क्या बात है, इतनी भीड़ क्यू है यहाँ, 

राजकुमार और बाकि गांववाले कहते है, बाबा हमारे पुस्तैनी मंदिर मे अचानक से भारी दरारे पड़ने लगी, ऐसा क्यू हुआ बाबा 

बाबा कहने लगे, तुमलोगो को भगवान ने चेतावनी दी है, कुछ बड़ी बात या बड़ी घटना घटने वाली है, और ये घटना रात से जुडा होगा, बच्चो पर इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा, अब ये घटना क्या और कब होगा ये मै नहीं केह सकता, लेकिन आपलोगो को पूरी समझदारी से कार्य करना होगा, 
थोड़ी भी लापरवाही भारी नुकसान को निमंत्रण दे सकता है, इसलिए हर तरह से सचेत रहे, मै इसके बारे मे मंथन कर रहा था, लेकिन ज्यादा ना जान सका, 

घबराओं मत तुमलोगो को मै इस दशा मे अधिक देर तक रहने नहीं दूंगा, हर संभव कोशिश होंगी मेरी, इसके लिये  राजा जी से भी बात करनी होंगी, जाओ हमारा सन्देशा  उनतक दे आओ के ... हम आ रहे है, 

राजा के पास गुरुबाबा जाते है 

राजन क्या आपके पास दूसरी त्रासदी के लिए योजना है, उस महामारी ने पहले ही लोगो को आर्थिक दृश्टिकोण से लाचार कर दिया है, अगर हमारे पास योजना की कमी रहेगी तो, यह त्रासदी हमारे राज्य की कमर तोड़ देगी, 

राजा कहते है.... सर्व्प्रथम मेरा प्रणाम स्वीकार करे, 
यसस्वी भवः (बाबा )

बाबा हमने महामारी काल मे राज्य कोशों से अधिकांश धन पहले ही, महामारी मे झोक दिए है, अगर दूसरी त्रासदी की सम्भावनाये दिख रहे है तो हम लाचार साबित हो सकते है, 

वैसे बाबा ये जो घटना घटने वाली है ये किस चीज से सम्बंधित है, 

मै कुछ ठीक से नहीं केह सकता राजन, ये बाढ़ भी हो सकती है या अग्नि से जुडा कोई रहस्य भी हो सकता है, मै इसके बारे मे और जानने समझने का प्रयत्न करूंगा, 

लेकिन आप अपनी, बचाव हेतु सभी तरह के ब्यवधान बनाने की शुरुआत करदे, क्युकी राजा का परम कर्तब्य होता है, नगरवाशियों की रक्षा करना, 

बाबा मन बेवजह भयभीत हुआ जा रहा है, 

मै समझ सकता हूँ राजन, लेकिन अब सोचने का क्षण नहीं रहा, नगर नगर लोगो के लिए सूचनाएं प्रसारित करवा देना उचित होगा, जिससे उन्हें आने वाले त्रासदी मे बचाव हेतु अधिक समय और जानकारी मिल सके, 

मै भी अपने गुरुओ की मदद से इस त्रासदी को रोकने की छमताओ पर विमर्श करूंगा, उनके मदद के बगैर ये काम नहीं हो सकता, 

छोटे मोटे तो मै खुद निपटा लेटा हूँ, लेकिन इस विपत्ति को टालना मुझसे अकेले संभव ना हो पायेगा, 

राजन आप राज्यों से काबिल और समझदार लोगो की सूची तैयार करके मेरा सन्देश उनतक जरुरत पंहुचा दीजियेगा, जिससे उनसे भी हर संभव मदद मिल सकेगी 

ठीक है बाबा, आप जैसा कहे, 

अब मै चलता हूँ, गुरुओ से भी इस बिषय मे निरीक्षण जरुरी है, 

ठीक है बाबा !

********************************

English translation 

The signal



 In a large state, there was a sudden threat of an epidemic, there was a panic in the people, everyone used to go to the king every day and requested for help, the king was kind hearted, due to which he would continue to help him with all sincerity.


 Suddenly one of the oldest temples in that state started cracking, the priests were worshiping the same, so they got restless and immediately informed the villagers, after a while there was a fair of people, because that temple  It was quite ancient and huge, where people used to come from other places with their faith and ask for vows, the vow of everyone was fulfilled due to this temple, after which all would offer their financial awashta


 On seeing this scene this morning, the people of the state became obsolete, the state had already taken possession of untouchability, everyone was living with great difficulty in it, after that people were very scared to see such a bad omen,


 Some people started saying to each other, now that the new trouble is going to come, even this year, this year is very difficult and heavy cut,


 So some were saying, God is angry, of course someone has done something wrong,



 Everyone was expressing their opinion that only then, the well-known family members (prince) of that state came forward, and after examining all the events closely, went to their Guru Baba.

 The matter was big, so the people were behind them, Guruba Baba was engrossed in his penance, long penance had brought wrinkles on his forehead,


 Seeing this condition of Guruba Baba, everyone was confused, he had not seen Guruba in such austere penance,


 A disciple started trying to wake him up, even after trying for a long time, Baba did not wake up, and was seen constantly chanting,


 After a while, he himself opened his closed eyes and said, a great crisis is about to come, people are in danger, especially children.


 Then the prince started calling him Shanta Baba Shanta Baba, seeing the huge crowd of people, Baba also understood that he has given the message,


 After being turbulent for a while, Baba asks, what's the matter, why is such a crowd here,


 The prince and the rest of the villagers say, Baba suddenly started falling heavily in our Pookaini temple, why did Baba


 Baba said, God has warned you, some big thing or big event is going to happen, and this incident will be related to night, it will have more impact on children, now what will happen and when will it happen, I cannot  But you have to act wisely,


 A little carelessness can invite heavy losses, so be aware in every way, I was churning about it, but could not know much,


 Do not be afraid, you will not let me stay in this condition for long, I will make every effort, I will have to talk to the king also, go and give them our reference… We are coming,


 Go to king to gurubaba


 Rajan do you have plans for another tragedy, that epidemic has already forced people financially, if we have a lack of plan, this tragedy will break the back of our state,


 The king says…. First accept my greetings,

 Yes


 Baba, we have already spent most of the money from the state funds in the epidemic, in the epidemic, if we see the possibility of another tragedy, then we can prove to be helpless,


 By the way, Baba, what is going to happen, what is it related to,


 I can't say anything right Rajan, it could be a flood or a secret related to fire, I will try to understand more about it,


 But you start making all kinds of disturbances to protect yourself, because it is the absolute duty of the king, to protect the townspeople,


 Baba mind is being scared unnecessarily,


 I can understand Rajan, but now there is no moment to think, it would be appropriate for the people of the city to disseminate information, so that they can get more time and information to rescue in the coming tragedy,


 I will also discuss with the help of my gurus to stop this tragedy, without their help this work cannot be done,


 I have settled myself a little bit, but I will not be able to avoid this disaster alone,


 Rajan, by preparing a list of competent and sensible people from the states, my message will reach them in need, so that they will also get all possible help from them.


 Okay Baba, as you say,


 Now I will go, it is important to observe in this matter even from the gurus,


 Okay Baba!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ