सुधा हर दिन की तरह सुबह-सुबह अपनी दिनचर्या का काम निपटा रही थी, मोबाइल की घंटी बजी, और बिना तनिक भी देर लगाएं सुधा ने का फोन रिसीव कर लिया,
फोन पर किसी लड़की की की आवाज़ आ रही थी, वह बार बार एक ही स्वर मे बोले जा रही थी प्लीज मुझे बचा लो, प्लीज मुझे बचा लो,
सुधा को वह कोई अननोन कॉल लगा, क्युकि उसने अपना नाम खुसबू बताया...और खुसबू नाम की लड़की हमारे परिवार मे कोई नहीँ थी, 2 मिनट की बात चित मे इतना तों समझ आ ही गया था सुधार को की कोई लड़की है,जिसे मदद चाहिए ,और वह पुणे की रहने वाली …
दोस्ती और सम्पति की कहानी
करुणा प्रसाद की घर हाल में ही सबसे छोटे लडके की शादी हुई थी, कहते है लड़की वालो ने पुस्तैनी सम्पति देखकर लड़की ब्याही थी करुणा प्रसाद की घर वरना एक मामूली क्लर्क को भला उससे बड़े पड़ प्र काम कर रही लड़की को कौन ब्याहता है भला,,,,,
पर जो भी हो करुणा प्रसाद ने बहु बड़ी अच्छी लायी थी हर काम में अपनी हाजीरी देने वाली है,
लोगो से यही सब सुनते सुनते आंचल ने नई भूरानी से मिलने की इच्छा जाहिर की, आंचल दीनदयाल की बहु थी और ठीक बगल वाले घर में रहती थी, पड़ोसि होने की …
मोहना के घर ख़ुशीया आने वाली थी, घर पूरा लोगो से भरा हुआ था, सभी बच्चे के इंतजार मे थे, आखिर तीन भाइयो मे सबसे लाडली मोहना मा बनने वाली थी,
मोहना अप्पने मायके मे थी, लेकिन उसके सास ससुर चाहते थे की बच्चे की पहली किलकारी उनके अपने घर मे ही गूंजे,
इसलिए कई महीनो से उसकी तैयारी चल रही थी, सभी खुश थे, पुरे नौ माह गर्भवती होने पर भी मोहना सभी का ख्याल रखती थी, वह कभी अपने से छोटे बड़ो का अपमान नहीँ करती थी,
इसलिए हर कोई उसे सम्मान देता, घर से बाहर जाने से पहले उसके पति अक्सर उसकी फरमाइ…
एक बार चलते चलते काफी शाम हो गयी, जा तो रहा था अपने किसी रिस्तेदार के यहां....
लेकिन शाम होते हीं अंधेरें मे कहीं जाने की इच्छा नहीँ होती, क्युकि शाम के साथ हीं मेरे आँखों की रौशनी भी बस 30 %हीं रह जाता है,
लेकिन अभी भी मुझे 15 किलोमीटर और दूर जाना था, घर मे शादी है, और मुझे हीं कार्ड बाटने के लिए दूर दूर के रिस्तेदारो को कार्ड देने का जिम्मा दिया गया था, मैंने तो सबको बताया था की अब मेरी उम्र हो चुकी है और शाम होटल हीं मुझे दिखना भी बंद हो जाता है, फ़िरभी पता नहीँ क्यूँ मुझे …
क्या ऐसा हो सकता है? अगर आपसे कोई अजनबी मिलना चाहता हो तो क्या वह मुझे अपना असली पता सपने मे बता सकता है,
कई बार मेरे दिमाग़ ये प्रश्न उठते रहते है, उसदिन आखिर ऐसी क्या बात हो गयी जो मुझे कोई अनजाना चेहरा सपने मे अपना पता दे गया,
हर इंसान के अंदर कोई न कोई खूबी होती हीं है,कोई पहले जान लेता है, कोई बाद मे, सपने मे मै अक्सर अनजाने जगहों पर गुम हो जाती हु, या मुझे तलासते हूए भी लोग आते जाते रहते है,
कई बार तो हद हीं जाती है डरावने लोग भी मिल जाते है, पहले डरर लगता था, और समझ भी न…
वचन कभी कभी हमारे अस पास ऐसी घटना घट जाती है , जिससे सुनकर रोम रोम कम्पित हो उठता है ,स्वर्ग ,नर्क , मुक्ति , मोक्ष सरे इसी पृध्वी नामक धाम से होकर गुजरती है , संसार का कोई प्राणी ,या जीव ऐसा नहीं है जिसने धरती के नियम लांघे हो .... लेकिन अपने कर्मो का दायित्व पूरा करने के लिए जीवात्मा के लिए सारे बंधन छोटे है ,
भार्गव गुजरात में पुरातत्व विभाग में कार्यरत है , लगभग पच्चीस साल काम करने के बाद वह अपना ट्रांसफर अपने शहर जबलपुर करवाने की कोशिश में लगा हुआ था , जबलपुर में ही उस…
Social Plugin